Homeकैमूरकैमूर पुलिस की कार्रवाई 8 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

कैमूर पुलिस की कार्रवाई 8 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, जानकारी के मुताबिक कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटांव ओवरब्रिज के पास से गुप्त सूचना का आधार पर पुलिस ने लूटपाट करने के उद्देश्य से जुटे 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके पास से देसी कट्टा कारतूस मोबाइल सहित मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं, जबकि दो लोग चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ से हथियार के साथ ग्राम गिरफ्तार हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

कुदरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार लोगों में उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा पिता शिव दुलार यादव ग्राम बड़का पकरीहार, थाना मोहनिया, अजय कुमार पिता बबन प्रजापति, मुकेश कुमार उर्फ बाॅस पिता दद्दन राम, सोनू राम पिता बबन राम, पिंटू राम पिता लल्लन राम चारों बहेरा थाना कुदरा जिला कैमूर के निवासी एवं शाकिब खान पिता मोहम्मद आफताब खान ग्राम दिलावरपुर वार्ड नंबर 25, थाना कोतवाली, जिला मुंगेर के निवासी का नाम शामिल है, जबकि श्यामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार लोगों में चिरकुट राजभर पिता शिवपूजन राजभर एवं पारस राजभर पिता बचाऊ राजभर के रूप में हुई है जो ग्राम रामगढ़ थाना चैनपुर के निवासी हैं।

इससे जुड़ी जानकारी प्रेसवार्ता में देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा बताया गया 26 अप्रैल 2024 की तिथि को चिंटू मौर्य पिता सोहन लाल मौर्य एवं शंभू नाथ पांडे पिता कृष्ण देव पांडे के द्वारा मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी कि जब वह लोग अपने ट्रक को लेकर वाराणसी जा रहे थे तभी रास्ते में मोहनिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़ीराम के पास तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा वाहन रूकवा कर मोबाइल फोन एवं 28 हजार रुपए छीन लिया गया है।

मामले को लेकर मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसके बाद पुलिस मामले के उद्वेदन के लिए छापेमारी कर रही थी, इसी दौरान 15 मई 2024 की रात कुदरा थानाध्यक्ष को यह सूचना मिली कि घटांव ओवरब्रिज के पास पांच से छह की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर लूटपाट करने के उद्देश्य से जमा हुए हैं तत्काल छापेमारी करते हुए मौके पर से छह लोगों को पकड़ लिया गया जिनके पास से दो देसी कट्टा पांच कारतूस एक मोटरसाइकिल एवं पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं।

पुछताछ के क्रम में अपराधी उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा के द्वारा बताया गया अप्रैल माह के अंत में मोहनिया अंतर्गत ग्राम कौड़ीराम के पास अपने दोस्त अजय कुमार और मुकेश कुमार के साथ मिलकर दो ट्रक चालक को मारपीट कर मोबाइल और 28 हजार रुपए पर छिने गए थे, गिरफ्तार लोगों से अन्य और आपराधिक मामलों की जानकारी ली जा रही है।

वहीं चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में हथियार रखने की सूचना पर चैनपुर पुलिस के द्वारा छापामारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान चिरकुट राजभर पिता शिवपूजन राजभर एवं पारस राजभर पिता बचाऊ राजभर के रूप में हुई है जो ग्राम रामगढ़ थाना चैनपुर के निवासी हैं उनके पास से एक देसी कट्टा तीन जिंदा 315 बोर का कारतूस, एक एक नाली बंदूक, लकड़ी का एक बट, लोहे का बॉडी, खुला हुआ एक बैरल एवं 12 बोर का दो खोखा बरामद हुआ है, जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद उक्त हथियार उन लोगों के द्वारा क्यों रखा गया था जिससे संबंधित पूछताछ की जा रही है जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments