Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आगे उन्होंने भाजपा-जेडीयू में तकरार को सिरे से खारिज करते हुए कहा की एनडीए गठबंधन एकजुट है, नीतीश कुमार की नाराज होने की बात अफवाह है, ऐसी कोई बात नहीं है सभी पार्टी एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जिस तरह से महाराष्ट्र में एनडीए की जित हुई है। उसी तरह से बिहार में भी जीत होगी, झारखंड के चुनाव के हार पर उन्होंने कहा कि कोडिनेशन की कमी के कारण झारखंड का चुनाव हम लोग हार गए अगर हमें चुनाव प्रचार के लिए वहां ले जाया जाता तो 8 सीट और अधिक जीतते ,लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होगा एनडीए गठबंधन के सभी पार्टिया तैयारी में जुट गई है। सभी पार्टी अलग-अलग भी कार्यक्रम कर रहे हैं और एक साथ भी कार्यक्रम किया जाएगा। आगे उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी सत्ता के लिए बौखलाए हुए हैं।
यह कोई आंदोलन का उपज नहीं है उनके पिताजी अगर मुख्यमंत्री नहीं होते तो उनका कोई अता-पता भी नहीं रहता। इस समीकरण पर टिके हुए हैं। इनकी कोई उपलब्धि नहीं है। नीतीश कुमार कई बार यह कह चुके हैं कि हम कहीं जाने वाले नहीं हैं। नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का लगातार विकास हो रहा है। केंद्र सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए पैसा उपलब्ध करा रही है। इसलिए 2025 के विधानसभा के चुनाव में एनडीए गठबंधन का सरकार बनेगा।