Saturday, June 21, 2025
Homeकुदराकुदरा नदी से बरामद हुआ दंपति का शव, जाँच में जुटी पुलिस

कुदरा नदी से बरामद हुआ दंपति का शव, जाँच में जुटी पुलिस

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगड़ा गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार को कुदरा नदी से एक दंपति का शव बरामद किया गया है। कुदरा नदी के किनारे उथले पानी में पति व पत्नी के शवों के साथ एक लाठी भी पड़ी हुई मिली है, जिसका एक सिरा रक्त से रंगा हुआ है। जिसके आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि पति-पत्नी की हत्या कर शवों को नदी में फेंक दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमृतकों की पहचान रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के मसीहाबाद गांव के अमित नटराज एवं उनकी पत्नी संध्या देवी के रूप में की गई है। शवों के पास मिले रक्त से रंगे लाठी के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि हत्या के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के गांव के लोगों ने हत्या से पहले छेड़खानी व हाथापाई की आशंका भी जताई है। सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे मसीहाबाद गांव के शिक्षक राहुल कुमार ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि आपराधिक तत्वों ने छेड़खानी व हाथापाई के बाद दंपति की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में मृतकों के शवों का फोटो देखकर उन लोगों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गई। सुचना पर पहुंच पुलिस अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पति व पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments