Homeचैनपुरकिसान चौपाल में जलवायु अनुकूल फसल को ले किसानों को किया जागरूक

किसान चौपाल में जलवायु अनुकूल फसल को ले किसानों को किया जागरूक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के रामपुर एवं मदुरना पंचायत के शाहपुर कोडि़याचक में कृषि विभाग के कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों के द्वारा रवी किसान चौपाल के तहत शिविर का आयोजित करते हुए किसानों को जागरूक करने का कार्य किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए बीटीएम संदीप कुमार मौर्य के द्वारा बताया गया, वर्तमान में धान की फसल की कटाई चल रही है, फसल के बचे हुए अवशेषों को लोग खेत में ना जलाएं जिसे लेकर किसानों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही मक्का की खेती, जैविक खेती, जलवायु के अनुकूल खेती को लेकर किसानों को जागरूक करने का कार्य किया गया है, इसके साथ ही किसानों को फसल बेचने के लिए बाजार की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई है, खेती में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए मशरूम की खेती पर भी चर्चा किया गया।

इसके साथ ही आत्मा द्वारा संचालित कृषक हित समूह एवं महिला खाद्य सुरक्षा की समूह किसान पाठशाला किसानों के प्रशिक्षण के बारे में बताया गया, इन सभी के साथ-साथ फसल के बचे हुए अवशेषों को खेत में जलाने से होने वाले नुकसान के विषय में विस्तार से किसानों को बताया गया है, सरकार द्वारा खेतों में फसल अवशेष जलाने पर रोक लगाई गई है, वर्तमान समय में सेटेलाइट के माध्यम से खेतों की निगरानी हो रही है और वैसे किसानों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।

जिनके द्वारा खेतों में फसलों के अवशेष खेतों में जलाएं जा रहे हैं चिन्हित किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से भी वंचित कर दिया जा रहा है, इन सभी विषयों पर विस्तार से बताया गया ताकि किसान फसल के अवशेष को खेतों में ना जलाएं और मिट्टी की उर्वरता को बरकरार रखें, मौके पर बीटीएम संदीप कुमार मौर्य, सुरेंद्र त्रिपाठी, मनीष कुमार, एटीएम चंद्रमा सिंह, किसान सलाहकार शशि भूषण कुमार सहित काफी संख्या में किसान मौके पर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments