Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार मृतक वृद्ध अपनी पत्नी के साथ गोह थाना क्षेत्र के घेजना गांव में रहते थे उसके बेटे दाउदनगर में रहते हैं बुधवार की रात वृद्ध अपने घर के दालान में सो रहे थे तभी देर रात को अपराधी मौके पर पहुंचे और सिर में गोली मार दी वृद्ध की मौत हो गई थी घटना का खुलासा तब हुआ, जब उसकी पत्नी उसे जगाने पहुंची थी यहां देखा कि वृद्ध खून से पूरा लथपथ मृत पड़े थे।
ओझा-गुणी होने के शक पर हत्या की बात कही जा रही है, मृतक के बेटे ने बताया कि जयनंदन पासवान पूर्व में भी भूत-प्रेत का आरोप लगाकर मारपीट करता था हालांकि फिर मामला सुलझा लिया गया था इस तरह की घटना घटने का संदेह उन लोगों को नहीं था इस संबंध में गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।