Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि रविवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स व थाना पुलिस द्वारा यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक मारुति सुजुकी कार को रोककर तलाशी ली गई जिसमें से 273 लीटर शराब बरामद किया गया। कार में सवार चालक अजय जाट,ग्राम चटरपुरा,थाना वानसुर जिला अलवर राजस्थान,सुभाष जाट ग्राम बड़ नगर थाना प्राणपुरा,जिला जयपुर व लखू राम ग्राम गासिका वाला थाना वानसुर को गिरफ्तार कर लिया गया। ये राजस्थान से शराब लेकर आ रहे थे। पूछताछ के बाद उक्त सभी को भभुआ जेल भेज दिया गया।