Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुपिन के समीप एक तेज रफ्तार की कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार के स्थिति गंभीर है, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, वहीं इस दुर्घटना के बाद मौके पर से कार छोड़कर कार चालक भागने में कामयाब हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम रुपिन के समीप कार और पल्सर बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, इस दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई ग्रामीणों की जुटी देख कर चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भागने में कामयाब हो गया, जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा बाइक चालक को किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थाना के एसआई पिंटू कुमार ने बताया घटना की सूचना पर यह मौके पर पहुंचे थे, स्थल पर पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों के द्वारा घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया था जबकि कर चालक मौके पर से भागने में कामयाब हो गया, बाइक चालक कहां का रहने वाला है यह स्पष्ट नहीं हो सका है मौके पर से कार एवं बाइक को क्षतिग्रस्त स्थिति में जब्त करते हुए चैनपुर थाना लाया गया है, लोगों को मुताबिक घायल बाइक चालक का वाराणसी ट्रामा सेंटर में गंभीर स्थिति में इलाज जारी है।