Homeमोहनियाकार्यालयों में चिकित्सक कर्मियों ने नई पेंशन नीति को लेकर जताया विरोध

कार्यालयों में चिकित्सक कर्मियों ने नई पेंशन नीति को लेकर जताया विरोध

Bihar: मोहनियां-एनएमओपी के आह्वान पर ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नई पेंशन नीति के विरोध में नर्सिंग फेडरेशन व देश प्रदेश के अन्य संघों के सहयोग से 2 से 6 सितम्बर तक पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन होना है। वही प्रथम दिन 2 सितम्बर सोमवर को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में सभी रेगुलर कर्मचारी के द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की मांग करते हुए काला बिल्ला लगा कर शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया।। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, लिपिक, फार्मासिस्ट ,लैब टेक्नीशियन व चतुर्थवर्गीय सभी उपस्थित रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही आल इंडिया नर्सिंग फेडरेशन के प्रदेश उप महासचिव सरोज के द्वारा कहा गया कि हम सभी लोगो को बुढ़ापे के  सहारा के लिए सिर्फ पुरानी पेंशन ही चाहिए। हमे किसी भी हाल में NPS/UPS नही चाहिए। अगर यह इतना ही अच्छा होता तो 2004 से ही समस्त मंत्री, सांसद व विधायक तथा सभी गणमान्य लोग भी इसे स्वीकार करते। लेकिन वे लोग आज तक पुरानी पेंशन ही ले रहे है। इसका मतलब यह कि नई पेंशन नीति अच्छी नही है।

इसी लिए सरकार से हम सभी लोग का अनुरोध है की पुरानी पेंशन योजना को बहाल करें। हम सभी लोग बिहार के मुख्यमंत्री से मांग करते है कि जैसे झारखंड, राजस्थान एवं अन्य राज्यों की सरकार आगे आकर पुरानी पेंशन नीति को लागू किया है उसी प्रकार यहां भी लागू हो। वही विरोध प्रदर्शन के मौके पर डॉ विंध्याचल सिंह, कर्मचारियों में सरोज, राहुल, पप्पू, मनोज, बिन्दु,  स्वीटी, रितु, बबिता, अंकिता, विजिता, अनिता, शिम्पी इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments