Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में रविवार की सुबह एक दुकानदार के साथ ग्राहक के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है मारपीट में दुकानदार का सर फट गया जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ, घायल दुकानदार की पहचान नंदकिशोर केसरी के रूप में हुई है जिनकी हाटा नगर पंचायत में ही कपड़े की दुकान है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की जानकारी देते हुए घायल नंदकिशोर केसरी ने बताया, लड़के का नाम यह नहीं जानते हैं, करवंदिया के निवासी विदेशी बिंद के लड़का है, सुबह के पहर कपड़ा खरीद कर ले गया था, 1 घंटे बाद युवक की मां एवं उसके दो भाई पहुंचे और कपड़ा वापस करने के लिए कहने लगे है, उस समय दुकान में भीड़ थी, जिसपर दुकानदार ने कहा कपड़ा बदलने का समय दोपहर 12 बजे के बाद है, आप कपड़ा लेकर उस समय आइएगा, वापस करना होगा वापस कर दीजिएगा, बदलना होगा बदल लीजिएगा।
इसी बात को लेकर दुकानदार से महिला और दोनों युवक उलझ गए, और बहस करने लगे, और कहने लगे अगर कपड़ा नहीं बदलोगे तो इसके बदले दूसरा कपड़ा लेकर जाएंगे और दुकान के बाहर सजाया गया कपड़े की थान को उठाकर लोग ले जाने लगे, उस दौरान दुकानदार के द्वारा विरोध किया गया तभी साथ में रहे दोनों युवकों ने नंदकिशोर केसरी के साथ मारपीट करने लगे जिसमें दुकानदार का सर फट गया, घायल में नंदकिशोर केसरी चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर से सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया, जहां घायल का इलाज हुआ है।