Bihar: आरा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर (पीजी), सेमेस्टर थर्ड की परीक्षार्थियों के द्वारा महाराजा कालेज परीक्षा केंद्र पर कदाचार का विरोध करने पर लात घूसों से जमकर वीक्षक की धुनाई कर देने का मामला सामने आया है। जिसके कारण वीक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 शुचि स्नेहा घायल हो गई। जिनके आंख, पीठ, हाथ, गर्दन पर चोट आई है। हालांकि बाद में शिक्षकों के द्वारा समझाने-बुझाने के बाद छात्राएं वापस अपने कमरे मेंपरीक्षा देने के लिए गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही हल्ला-गुल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे शिक्षक और कर्मचारियों ने वीक्षक को छात्राओं से बचाया। आक्रोशित छात्राएं हंगामा करते हुए कार्यालय में भी पहुंच गई। जहां से समझा बुझाकर वापस भेजा गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो आलोक रंजन ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस से प्राचार्य ने लिखित शिकायत की है। मारपीट करने वाली छात्रा का मोबाइल भी वीक्षक के पास है। जिसे प्राचार्य ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया।