Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है, थाना क्षेत्र के एक गांव के एक नाबालिग के साथ एक युवक चंदन पाल के द्वारा कट्टा के बल पर दुष्कर्म करते हुए की वीडियो बनाकर एक साल तक लगातार दुष्कर्म किया जाता रहा, जब लड़की ने विरोध किया गया तो आरोपी युवक ने वीडियो वायरल कर दिया, मामले को लेकर पीड़ित नाबालिग छात्रा के द्वारा कैमूर एसपी से गुहार लगाई गई एसपी के आदेश पर चैनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित नाबालिग छात्रा के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है अक्टूबर 2022 के प्रथम सप्ताह में वह कंप्यूटर सीखने के लिए एडमिशन करने को चैनपुर जा रही थी, उस दौरान गांव का ही एक लड़का चंदन पाल छात्रा से कहा कि हम भी उधर ही जा रहे हैं चलो तुम्हें छोड़ दे रहे हैं, जिसके बाद लड़की युवक के मोटरसाइकिल पर बैठकर जाने लगी, लेकिन युवक के द्वारा रास्ता बदलते हुए सुनसान सड़क की तरफ ले जाया जाने लगा।
जब लड़की ने विरोध किया गया तो लड़के ने कहा कि तुम्हें कंप्यूटर सेंटर जाने से ही मतलब है ना, जिसपर लड़की चुप हो गई, जिसके बाद लड़के के द्वारा सुनसान जगह झोपड़ी के पास ले जाया गया और जबरन गाड़ी उतारकर कट्टा के बल पर नंगे अवस्था में वीडियो रेप करते हुए बना लिया और धमकी दिया कि अगर मां-बाप को बताई तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे, नाबालिग छात्रा डर से इस बात को किसी को नहीं कही, जिसके बाद अक्सर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया जाता रहा।
इसी बीच लड़की की शादी तय हो गई लड़के के द्वारा जबरन बुलाया जा रहा था, लड़की के द्वारा इनकार किया गया तो लड़के के द्वारा जिस जगह लड़की की शादी ठीक हुई थी उसके घर वालों को एवं अन्य लोगों के पास वीडियो भेज दिया गया, जब लड़की के मां-बाप को यह जानकारी मिली तो वह लड़के के घर पहुंचकर पूछताछ करने लगे, जिस पर लड़के के परिजनों के द्वारा लड़की के पिता के साथ भी मारपीट की गई, मामले को लेकर पीड़ित परिवार कैमूर एसपी के पास पहुंचे जहां से प्राप्त आदेश के आधार पर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया कट्टा के बल पर दुष्कर्म करते हुए की वीडियो बनाकर 1 साल तक लगातार ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करने एवं वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन प्राप्त हुआ है, प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।