Homeऔरंगाबादऔरंगाबाद में तालाब एवं आहर में डूबने से हुई 8 बच्चों की...

औरंगाबाद में तालाब एवं आहर में डूबने से हुई 8 बच्चों की मौत

Bihar: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहा गांव के आहर एवं बारुण थाना के इटहट गांव के दक्षिण स्थित तालाब में डूबने से आठ बच्चों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। दरसल यह घटना उस वक्त घटित हुई जब बच्चे अपनी मां के साथ जिउतिया पर्व को लेकर आहर एवं तालाब में स्नान करने गए थे। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बारुण थाना क्षेत्र के इटहट गांव में गौतम सिंह की पुत्री निशा कुमारी, अंकु कुमारी, गुड्डू सिंह की पुत्री चुलबुल कुमारी एवं मनोरंजन सिंह की पुत्री अंशिका कुमारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS
मौत

ग्रामीणों के द्वारा धीरु सिंह की पुत्री राशि कुमारी को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राशि भी तालाब में डूब रही थी। वही जैसे ही बच्चों का शव तालाब से बाहर निकाला गया उनके स्वजन रोने लगे। उत्साह का माहौल मातम  में बदल गया। वही दूसरी ओर मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव से पूरब स्थित आहर में स्नान करने के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। मृतक बच्चों में वीरेंद्र यादव की पुत्री सोनाली कुमारी, युगल किशोर यादव की पुत्री नीलम कुमारी, उपेंद्र यादव के पुत्र अंकज कुमार एवं सरोज यादव की पुत्री राखी कुमारी शामिल है। ये सभी अपनी मां के साथ आहर में स्नान करने गए थे, जंहा डूबने से इनकी मौत हो गई।

जबकि रामजयपाल यादव की पुत्री छोटी कुमारी को आहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मामले के सम्बन्ध में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एसडीओ की उपस्थिति में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के स्वजनों को आपदा राहत से मुआवजा राशि दी जाएगी। वही डीएम ने बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त करते  हुए कहा कि खुशी का पर्व जिउतिया गम में बदल गया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments