Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा यादव मोड़ के समीप एक सीएनजी ऑटो चालक के साथ दो लोगों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, घायल युवक की पहचान ग्राम अवंखरा के निवासी गंगा सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है, घायल युवक को भभुआ सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित चैनपुर थाने में घायल युवक के पिता गंगा सिंह पिता स्वर्गीय अग्नि सिंह के द्वारा आवेदन देते हुए शिकायत की गई है जिसमें उन्होंने बताया है उनका पुत्र रोहित कुमार सीएनजी टेंपो चलाता है 11 मई 2024 की तिथि को शाम 3 बजे के करीब यादव मोड़ के पास अपना टेंपो लगाया हुआ था, उस समय ग्राम हाटा के निवासी सुदामा यादव पिता गोपाल यादव एवं एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटरसाइकिल से आकर रोहित कुमार से बोले की टेंपू खड़ा किए हो तो टैक्स देना पड़ेगा।
इसी बात को लेकर दोनों में वाता वाती होने लगी जिस पर सुदामा यादव एवं एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज करते हुए रोहित कुमार के साथ मारपीट की जाने लगी और कहा गया जब तक टैक्स नहीं दोगे तब तक टेंपो चलने नहीं देंगे, और जान मारने की नियत से सर पर लाठी चला कर मार दिया गया जिसमें युवक का सर फट गया है, मारपीट के दौरान लड़के की जेब में रखे गए 25 हजार रुपए भी उन लोगों के द्वारा निकाल लिया गया और धमकी दी गई केस करोगे तो जान से मार देंगे।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट का आरोप लगाते हुए एक आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।