Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
देर शाम गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा स्थानीय सिविल लाइन थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद सिंह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मारूफगंज का रहने वाला है, जिसकी मानसिक स्थिति असमान्य है। उन्होंने बताया कि आरोपी हमेशा सरकारी कार्यालयों में घूमते नजर आता है।
दरसल आरोपित एसडीएम कार्यालय में घूम रहा था। वह कार्यालय के भीतर जाना चाह रहा था। जिसे होमगार्ड जवान सुजीत के द्वारा रोके जाने लगा। जिस पर विवाद हुआ और गार्ड के द्वारा उसे थप्पड़ मार दिया गया। इसी से आक्रोशित होकर वह पैकेट से कैंची निकाल कर गार्ड पर हमला कर दिया। पुलिस के द्वारा आनन-फानन में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।