Homeमुजफ्फरपुरएमआइटी में छात्र से रैगिंग, सीनियर छात्रों ने जबरन पिलाई सिगरेट

एमआइटी में छात्र से रैगिंग, सीनियर छात्रों ने जबरन पिलाई सिगरेट

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नाेलाजी) में नए सत्र में नामांकित प्रथम सेमेस्टर के छात्र के साथ रैगिंग किए जाने का मामला सामने आया है। दरसल यह रैगिंग इंस्टीट्यूट के ही सीनियर छात्रों के द्वारा किया गया है। सीनियर छात्रों के द्वारा उसके साथ मारपीट कर जबरन सिगरेट पिलाई गई है। वही इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पीड़ित छात्र के द्वारा बताया गया की सीनियर अक्सर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं एवं गाली-गलौच करते हैं। सीनियर के सामने सिर नीचे कर चलने की हिदायत देते हैं। पीड़ित छात्र के द्वारा इसकी शिकायत एंटी रैगिंग सेल से की गई है। शिकायत के आधार पर यूजीसी की एंटी रैगिंग सेल ने छात्र की शिकायत के आधार पर कालेज को सूचना देते हुए पीड़ित छात्र की काउंसलिंग किए जाने एवं उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं किए जाने का निर्देश दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद यूजीसी की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए इसकी रिपोर्ट मांगी है। एंटी रैगिंग सेल के निर्देश के बाद कालेज प्रशासन की ओर से स्थानीय थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। जिसमे बताया गया है की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत रैगिंग की किसी भी घटना में 24 घंटे के भीतर प्राथमिकी का निर्देश है। वही कालेज प्रशासन अपने स्तर से दोषियों की पहचान के लिए कार्रवाई कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कालेज के एंटी रैगिंग टीम के सदस्यों एवं शिक्षकों ने छात्रावासों में जाकर घटना की जानकारी ली है। साथ ही शिक्षकों ने छात्रों से कहा है कि वे किसी भी परिस्थिति में रैगिंग जैसी घटना को बर्दाश्त नहीं करें।

किसी तरह की कोई परेशानी होने पर सेल को सूचित करें। उनका नाम और पहचान गोपनीय रखा जाएगा। छात्रों को मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं छात्रावासों में शिक्षकों ने काउंसलिंग भी की है। संस्थान के सीनियर ब्रांच के लगभग 7 छात्र संदेह के घेरे मे हैं। जिन्हे शिक्षकों ने कालेज के मछली वाले गेट की तरफ स्थित पेट्रोल पंप पर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे निकल गए। बताया जा रहा है कि रैगिंग की घटना 25 सितंबर को भी हुई है। इसकी शिकायत जब शिक्षकों को मिली तो वे सीनियर छात्र को पकड़ने के लिए संस्थान से बाहर गए, लेकिन शिक्षकों को आता देख वे फरार हो गए। हालांकि उस इलाके के बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कराई जा सकती है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments