Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर घटना की पड़ताल कर रही है। दोनों की गर्दन में गोली लगी है। आरोपित छात्र, छात्रा के पिता की मिठाई दुकान में तीन वर्ष पूर्व काम करता था। जंहा उसकी गलत संगतो को देखते हुए उसे काम से हटा दिया गया। जिसके बाद वह छात्रा को राह चलते व मोबाइल पर फोन व मैसेज भेजकर तंग करने लगा। चार दिनों पूर्व छात्रा की मां ने करपी थाने में इसकी लिखित शिकायत की थी, जिसमें अनहोनी किए जाने की आशंका जताई थी। मामला को प्रेस प्रसंग मानकर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। छात्र को थाने में शिकायत करने की सूचना मिली तो वह उग्र हो गया। जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर वह कट्टा- गोली लेकर पहले छात्रा की मिठाई दुकान में गया, फिर उसके घर जा पहुंचा। वहां जाते ही छात्रा को गोली मार दी, छात्रा जख्मी हालत में जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल की तरफ भागी, जहां छात्र ने दूसरी गोली गर्दन में दाग दी।
दो गोली लगने से सीढ़ी पर ही छात्रा की मौत हो गई, जिसके तुरंत बाद छात्र ने भी अपनी गर्दन में गोली मार ली। मौके पर उसकी भी मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुन लड़की की मां दौड़ी, किंतु तब तक सारी वारदात हो चुकी थी। जिसके बाद घटना की सूचन डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई। सुचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। घटनास्थल से तीन खोखा व एक कट्टा बरामद हुआ है। दोनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। लड़की की मां विजयंती कुमारी ने बताया कि आराेपित हमेशा घर में किसी न किसी बहाने आता था। मेरी बेटी पर गंदी नजर रखता था। उसका मोबाइल हैक कर आशीष ने लाखों रुपए की निकासी भी कर ली थी। रिश्तेदार के नाते शुरुआत में उसपर शक नहीं होता था। मामला उजागर होने पर सभी बातों की लिखित शिकायत करपी थाने में की थी। किंतु पुलिस के कार्रवाई से पहले ही उसने मेरी बेटी की जान ले ली।