Homeकुदराउड़ीसा जानेवाले 16 लाख के चावल को यूपी में बिचौलियों को बेचा,...

उड़ीसा जानेवाले 16 लाख के चावल को यूपी में बिचौलियों को बेचा, 4 गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा के एक बड़े चावल मिल से करीब 16 लाख रुपए के चावल को ट्रक में उड़ीसा जाना था लेकिन उसे यूपी में ले जाकर बिचौलियों के जरिए बेच दिया गया, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक के चालक समेत चार को गिरफ्तार कर लिया, सभी गिरफ्तार लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

गिरफ्तार लोगों में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला के चौबेपुर थाना के जाल्हुपुर के शोभनाथ यादव का पुत्र ट्रक का चालक सभाजीत यादव, आजमगढ़ जिला के देवगांव थाना के मसीरपुर का हिटलर जयसवाल और उसका पुत्र अमित जायसवाल तथा आजमगढ़ जिला के ही गंभीरपुर थाना के उमरी गणेशपुर के राजदेव यादव का पुत्र प्रिंस यादव शामिल बताए गए हैं।

दरअसल कुदरा में स्थित बेबीलोन एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से बीते 10 सितंबर को उड़ीसा जाने के लिए 40 टन चावल चालक सभाजीत यादव के साथ ट्रक पर रवाना किया गया था, लेकिन चावल जब उड़ीसा में नहीं पहुंचा तो कंपनी के जनरल मैनेजर बजरंग खेतान के द्वारा कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, इसके बाद पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर ट्रक चालक सभाजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया, उसकी निशानदेही पर मामले में संलिप्त अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया साथ ही 38 क्विंटल चावल भी बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जिस ट्रक पर चावल ले जाया जा रहा था वह गिरफ्तार चालक की पत्नी के नाम से है, उन्होंने बताया कि चालक सभाजीत ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के देवगांव थाना क्षेत्र में हिटलर व अमित को चावल बेचा था जबकि प्रिंस यादव ने लाइनर की भूमिका निभाई थी, मामले में हरिओम नामक एक अन्य लाइनर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments