Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा दैत्त्रा बाबा मंदिर के समीप शनिवार को तेज रफ्तार की ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई जिस कारण ई रिक्शा पर सवार एक महिला ई रिक्शा के नीचे दबने से घायल हो गई है, घायल महिला को स्थानीय चिकित्सालय में पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चैनपुर सीएचसी रेफर कर दिया गया है, महिला की पहचान राजेश गौड़ की 23 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है जो ग्राम मंझुई की निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक मंझुई से ई रिक्शा पर सवार होकर निजी कार्य से सुशीला देवी हाटा बाजार आ रही थी तभी दैत्त्रा बाबा के कुछ पहले अचानक की ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई ई रिक्शा पलटने से सुशीला देवी अपने एक नवजात शिशु के साथ ई रिक्शा के नीचे दब गई।
गनीमत यह रही कि नवजात शिशु सुरक्षित रहा स्थानीय लोगों के सहयोग से ई रिक्शा को खड़ा किया गया इसके बाद इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गई, वहीं घायल महिला को स्थानीय निजी चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा महिला को चैनपुर सीएचसी भेज दिया गया जहां महिला का इलाज किया गया है, वहीं पुलिस के द्वारा ई रिक्शा को जब्त करते हुए चैनपुर थाने ले जाया गया है वहीं चालक मौके पर से भागने में कामयाब हो गया है।