Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जंहा बगीचे में बैठकर ईस्लामिक फाइनेंस बैंक द्वारा लोन, जुडियो एवं डॉमिनोस के फ्रेंचाईजी देने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी। जंहा से साईबर अपराध में संलिप्त 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान शशिकांत कुमार उर्फ बल्लू, पवन कुमार, शशिकांत कुमार और रवि कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन साइबर अपराधियों के पास लोगों के मोबाईल नं०, नाम, ई मेल, राज्य इत्यादि होता है। जिसके माध्यम से ये लोग उनको कॉल करते हैं और लोन का नकली कागजात बनाकर उन्हें भेजते हैं एवं 1750 रूपये का पहला प्रोसेसिंग चार्ज माँगते है।
उसके बाद फ्रेंचाइजी देने के नाम पे रजिस्ट्रेसन फी 2 से 3 लाख रूपये माँगते है। उसके बाद नो ऑजेक्सन सर्टिफिकेट एवं अन्य प्रोसेस के लिए बड़ा रकम जैसे 5 से 6 लाख रूपये की माँग करते है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाईल, मोबाईल नं०, नाम, ई मेल, राज्य, दिनांक इत्यादि लिखा हुआ 2 कॉपी, 3 डाटा सीट- 4 पेज, 4 आधार कार्ड 4 वोटर कार्ड, 1 पैन कार्ड एवं 4 ए०टी०एम बरामद किया गया है।