Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इसिया में सोमवार की रात बारात देखने के दौरान कुएं में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है, मृतक बच्चे की पहचान नूरुद्दीन मियां के नौ वर्षीय पुत्र मोहम्मद जैद के रूप में हुई है जो ग्राम इसिया के निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक ग्राम इशिया में सोमवार की रात मोहिउद्दीन अंसारी के दो पुत्री का बारात एक वाराणसी से तो दूसरा कुदरा से आया हुआ था, मोहिउद्दीन के द्वारा अपनी दोनों पुत्री की शादी की तिथि एक ही दिन रखी गई थी दरवाजा लगने के दौरान बारातियों के द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी गांव के काफी लोग जुटे हुए थे, बाराती भी मौके पर मौजूद थे, तभी पटाखा छोड़ने के दौरान, पटाखा की चिंगारी अपनी तरफ आते हुए देखा पीछे हटने के कारण पीछे में स्थित कुएं में दो लोग गिर गए।
जिसमें एक बाराती से आए व्यक्ति जबकि दूसरा मोहम्मद जैद शामिल है, मौके पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा कुएं में गिरते हुए लोगों को देख लिया गया था। आनन-फानन लोगों के द्वारा कुएं में गिरे लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया गया जिसमें एक व्यक्ति जो बाराती के तरफ से था कुएं में ऊपर की तैर रहा था जिसे रस्सी के सहारे निकाल लिया गया, पूछताछ में व्यक्ति ने बताया एक और लड़का डूबा हुआ है काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नहीं मिला इसके बाद इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा सहयोग करते हुए कुएं से बाल्टी निकलने वाले कांटा के सहारे, ढूंढा जाने लगा तो मोहम्मद जैद के पेट में कांटा में फंस गया इसके बाद धीरे-धीरे बच्चे को निकाला गया तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे एसआई अमरेंद्र कुमार ने बताया घटना की सूचना 12 बजे के करीब मिली तत्काल मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे जहां कुएं में बाल्टी निकलने वाले कांटा के सहारे एक नौ वर्षीय बच्चे को निकाला गया जिसकी मौत हो चुकी थी, जहां से शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाया गया, कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए शव को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर ले जाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मृतक बच्चे के परिजन बच्चे के अंतिम क्रिया कर्म में जुटे हुए हैं।