Homeमुंगेरआशीष कुमार हत्याकांड का उद्भेदन, 10 हजार रुपये में हुई थी डील

आशीष कुमार हत्याकांड का उद्भेदन, 10 हजार रुपये में हुई थी डील

Bihar: मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर की देर रात्रि शास्त्रीनगर रोड संख्या सात निवासी ई-रिक्शा चालक आशीष कुमार की हत्याकर शव को अपराधियों ने संदलपुर मध्य विद्यालय के पीछे बगीचा में फेंक दिया था जिसे पुलिस ने 10 अक्टूबर की सुबह बरामद किया था, अपराधियों ने ई-रिक्शा को करीब से सिर में गोली मारी थी, इस हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर कासिम बाजार पुलिस कई दिनों से जुटी थी और आखिरकार तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

हत्या का उदभेदन करते हुए सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद इस हत्याकांड में शामिल में पहले विशाल यादव को गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हुए एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया, विशाल से पूछताछ के बाद पुलिस ने संदलपुर इंद्रप्रस्थ कॉलनी के रहनेवाले आजाद यादव को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ के दौरान आजाद ने बताया की संदलपुर झाझा टोला के रहने वाले गौरव कुमार ने आशीष की हत्या की सुपारी मुझे 10 हजार रूपये में दी और हत्या के बाद मुझे सिर्फ 5 हजार रुपया मिला।

गौरव कुमार की गिरफ्तारी की गई पूछताछ के दौरान पता चला की गौरव ड्रग्स ,स्मैक सहित नशीली पद्रार्थ का सप्लायर था और मृतक ई रिक्शा चालक आशीष के भाई अमित कुमार मुर्फ मिट्ठू नशा का आदि था और गौरव से 25 हजार का नशा के लिए उधारी ले चुका था, जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई उन्होंने आशीष की हत्या के 15 दिन पहले मिट्ठू को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया था, जब गौरव को इसकी जानकारी हुई तो मिट्टू के परिजनों से बकाया पैसे की मांग करने लगे जब परिजनों ने गौरव को पैसे नहीं दिए और मिट्ठू के बारे में नहीं बताया तो गौरव ने मिट्ठू के बड़े भाई की हत्या की साजिश रची और आजाद को आशीष की हत्या के लिए 10 हजार मे सुपारी दे दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments