Homeमोहनियाआरपीएफ ने अकेले ट्रेन में सवार बच्चे को उसके स्वजनों को सौंपा

आरपीएफ ने अकेले ट्रेन में सवार बच्चे को उसके स्वजनों को सौंपा

Bihar: मोहनियां,  पंडित दीनदयाल उपाध्याय -गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के अधिकारी व जवान के द्वारा ट्रेन में अकेले सवार एक बच्चे को सकुशल उतार उसके स्वजनों को सौंप दिया गया है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी रामजी लाल बुनकर ने बताया कि शुक्रवार को कुदरा के स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की ट्रेन नंबर 03687 में सवार होने के लिए करमचट थाना के भलुआ ग्राम निवासी राकेश शर्मा की पत्नी प्रीति देवी अपने 8 वर्षीय पुत्र सत्यम व भाई धनजी शर्मा आये थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजंहा गार्ड के बगल के सामान्य बोगी में प्रीति देवी का पुत्र सत्यम सवार हो गया। जबकि भीड़ के कारण उसकी मां प्रीति देवी और मामा धनजी शर्मा ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। जिसके बाद इसकी जानकारी उनके द्वारा कुदरा स्टेशन में जाकर दी गई। सूचना पर भभुआ रोड स्टेशन पर तैनात आरक्षी कैसर जमाल खान ट्रेन के आने का इंतजार किए। प्लेटफार्म नंबर दो ट्रेन के रुकते ही वे गार्ड के बगल के सामान्य बोगी में गए। जहां वह बच्चा उदास बैठा था। पूछने पर उसने अपना नाम सत्यम शर्मा बताया। जिसके बाद भभुआ रोड स्टेशन पर बच्चे को उतार कर रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट भभुआ रोड में रखा गया।

पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह डीएवी पब्लिक स्कूल पुसौली में तीसरी कक्षा में पढ़ता है। मां और मामा कुदरा स्टेशन पर छूट गए हैं। उसके बताए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उसकी मां को सूचना दी गई कि आपका बच्चा रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट भभुआ रोड पर है। जिसके बाद प्रीति देवी व धनजी शर्मा रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट पर उपस्थित हुए। नाम पता और पहचान सुनिश्चित होने के बाद बच्चे को उन्हें सही सलामत सुपुर्द किया गया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments