Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मणि प्रभा ज्वेलर्स के मालिक भंडार गांव के विपिन वर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात करीब ढाई बजे चौकीदार से सूचना मिली कि उनकी ज्वेलरी की दुकान में चोर घुस गए सूचना पर रात में वह दुकान पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था अंदर पहुंचे तो तिजोरी का लॉक टूटा था और सभी के जेवरात गायब थे कुल 15 लाख का जेवर एवं लगभग दो लाख रुपये नकद सहित सोने-चांदी के अन्य जेवरात भी गायब थे।
अपराधियों के द्वारा नेपाल के रहने वाले पहले तरह रकबा को भी पीटकर जख्मी कर दिया गया, पहरेदार के अनुसार अपराधी 10 से 12 की संख्या में दुकान के पास बैठे थे जब वहां पहुंचे तो तभी 8-10 संख्या में बदमाशों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया शोर मचाने पर अपराधियों ने उनका मुंह दबाकर जमीन पर पटक दिया और लाखों से पिटाई कर दी, किसी तरह जान बचाकर भागे अपराधियों की जान मारने की नियत से गोली चलाई लेकिन वह बाल-बाल बचे और इसकी सूचना चौकीदार और स्थानीय थाना को दी, फिर दुकान दार के अनुसार इस घटना में लगभग 15 लाख के जेवर और एक लाख 95 हजार रुपए नगद एवं गिरवी रखे जेवर की चोरी हुई है इससे पूर्व कोरोना कल में लॉकडाउन के समय भी दुकान में चोरी हुई थी।