Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीहा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रथम प्राथमिकी ग्राम डीहा के निवासी बनारसी कुंवर पति स्वर्गीय भोला सिंह ने दर्ज करवाई है, जिनके द्वारा बताया गया है पानी भरने को लेकर गांव के कहीं अमित सिंह, पप्पू सिंह, सचिन सिंह एवं रूपा देवी, दीया देवी अंजनी कुमारी एवं अंजली कुमारी द्वारा घर में घुसकर ईट पत्थर से मारपीट करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया, एवं देवर और देवरान को मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया गया।
वहीं दूसरे पक्ष से ममता देवी पति शीतल सिंह ग्राम डीहा के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया है, जिनके द्वारा बताया गया वह सुबह के पहर अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी, तभी लाठी डंडा और फरसा लेकर गांव के ही निर्मल सिंह, सियाराम सिंह, संगीता देवी, बनारसी कुंवर आदि पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया दो पक्षों के बीच पूर्व से चले जा रहे विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों से लोग घायल हुए थे, सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ जिसके बाद प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।