Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंझूई के निवासी एक युवक के साथ आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के द्वारा घेर कर जमकर मारपीट की गई है जिसमें युवक बुरी तरह से घायल है गंभीर अवस्था में चैनपुर सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है घायल युवक की पहचान ग्राम मंझूई के निवासी 23 वर्षीय धीरज सिंह पिता शिवपूजन सिंह के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल के पिता शिवपूजन सिंह ने बताया धीरज सिंह दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं, उनका विवाह तय था, जिस कारण से वह घर पर आए हुए थे, एक माह पहले उनका विवाह हुआ है, अभी वह घर पर ही थे, दिल्ली जाने की तैयारी थी, गुरुवार की दोपहर टहलते-टहलते शाहपुर मोड़ के तरफ चले गए, तभी सात की संख्या में पहुंचे अज्ञात बदमाशों के द्वारा आकर पूछा गया कि तुम्हारा नाम क्या है, जिस पर युवक ने अपना नाम धीरज सिंह बताया इसके बाद सभी लोग घेरकर मारपीट करने लगे।
जिसमें युवक का सर फट गया दोनों हाथ टूटे हुए हैं साथ ही दोनों पैर भी टूटा हुआ है, कमर में गंभीर चोटें हैं घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों के द्वारा युवक को घायल अवस्था में चैनपुर थाना लाया गया, जहां से थानाध्यक्ष के द्वारा तत्काल इलाज करने करवाने के लिए कहा गया, जिसके बाद चैनपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां घायल का इलाज चल रहा है मारपीट किन कारणों से हुई, मारपीट करने वाले लोग कौन थे, यह ज्ञात नहीं हो सका है।