Homeचैनपुरआधा दर्जन बदमाश मारपीट कर बकरी पालक से छीन ले गए डेढ़...

आधा दर्जन बदमाश मारपीट कर बकरी पालक से छीन ले गए डेढ़ सौ बकरियां

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां आधा दर्जन बदमाशों के द्वारा लाठी डंडे से पीटकर अधमरा करते हुए जंगल से बकरियां ले गए हैं, बकरी पालक के मुताबिक लगभग 150 बकरियां छीनकर ले जाने की बात बताई गई है मामले को लेकर पीड़ित बकरी पालक के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की जानकारी देते हुए ग्राम मंझूई के निवासी केशनाथ पाल पिता खोभारी पाल के द्वारा बताया गया वह मंझुई के निवासी हैं और बकरी पालन के कार्य से ही पूरा परिवार जुड़ा हुआ है लंबे समय से बकरी पालन करते आ रहे हैं 21 नवंबर की तिथि को करकटगढ़ जलप्रपात से पहले मैराकोनी के जंगल में अपने बकरियों को चार रहे थे जिगनी नाका से उत्तर दोपहा जंगल में बथानी पर बकरियां ले जाने के दौरान इस दौरान वह एक व्यक्ति हाथ में टांगी लेकर आते हुए देखें जिसे वह नहीं पहचान सके पीछे से गुजरने के दौरान वह टांगी के गुल्ला की तरफ से अचानक सर पर हमला कर दिया।

तेज प्रहार से वह जमीन पर गिर पड़े तभी पांच अन्य और लोग जो झाड़ी में छुपे हुए थे वह सामने आए और लाठी डंडा से मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गए, लगभग 2 घंटे के बाद जब बकरी पालक को होश आया और अपनी बकरियों को इधर-उधर ढूंढने लगे तो कुल 200 बकरियां में से महज 20-25 बकरियां ही नजर आए एवं कुछ बच्चे थे अज्ञात बदमाशों के द्वारा लगभग डेढ़ सौ बकरियां ले जाया गया है।

उक्त आधा दर्जन बदमाश कौन है जिसकी पहचान यह नहीं कर पाए जिसके बाद आसपास क्षेत्र में बकरी पालक द्वारा काफी पता लगाया गया मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली थक-हार कर चैनपुर थाने में पहुंचते हुए मामले से जुड़े शिकायत किए हैं और कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया 150 बकरियां चोरी होने की बात बताते हुए एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments