Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नाजीपुर इलाके में शनिवार की देर शाम पटाखा छोड़ने के दौरान एक शिक्षक के गर्दन में रॉकेट बम घंस गया, धमाके के साथ रॉकेट बम हुआ ब्लास्ट शिक्षक की हुई मौत।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक शिक्षक की पहचान शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के निवासी मुकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है, बताया जा रहा है वह पूर्वी चंपारण के राजपुर मिडिल स्कूल में शिक्षक थे, घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों के द्वारा शिक्षक को मृत्यु घोषित कर दिया गया, घटना की सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार के द्वारा बताया गया बच्चे बाहर पटाखा छोड़ रहे थे उस दौरान रॉकेट बम शिक्षक के गर्दन में घुस गया और ब्लास्ट कर गया जिस कारण से शिक्षक की मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है वह शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा के रहने वाले हैं वर्ष 2008 में नक्सलियों द्वारा उनके मुखिया भाई की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद वह अहियापुर के नजिरपुर में रहने लगे थे, घटना के बाद पूरे घर में मातम का माहौल है पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।