Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड परिसर कार्यालय में स्थित पंचायत भवन में आज मंगलवार 19 नवंबर से पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है नामांकन का समय सुबह 11बजे से शाम 3 बजे तक निर्धारित है सात पंचायत के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं प्रत्येक काउंटर पर सात-सात कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर निर्वाची पदाधिकारी शुभम प्रकाश के द्वारा बताया गया, शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर चैनपुर प्रखंड कार्यालय के माध्यम से थाने में सूचना दी गई है, नामांकन के दौरान तीन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई है, जिसमें दो दंडाधिकारी दोनों काउंटर पर जबकि एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर किया गया है जो पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे।
नामांकन आज 19 नवंबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक निर्धारित है नामांकन का समय सुबह 11बजे से शाम के 3 बजे तक निर्धारित किया गया है, प्रत्येक पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सहित कुल 12 पद हैं जिसमें अध्यक्ष पद अनारक्षित है, जबकि प्रबंधकारिणी सदस्य में सामान्य के लिए पांच पद है जिसमें दो महिला तीन अन्य, पिछड़ा वर्ग के लिए दो पद आरक्षित है जिसमें एक महिला एक अन्य, अति पिछड़ा वर्ग के लिए दो पद है जिसमें एक महिला एक अन्य एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए दो पद आरक्षित है जिसमें एक महिला एक अन्य शामिल है।
नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 22 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक नामांकन प्रपत्रों की समीक्षा होगी 26 नवंबर को नाम वापस लिया जा सकता है, इसके उपरांत प्रपत्र ई 6 एवं प्रपत्र ई 7 जारी करने के पश्चात अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा, जबकि मतदान 3 दिसंबर 2024 की सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक निर्धारित है।