Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी की अध्यक्षता में आज 12 अगस्त को होने वाली चैनपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की सामान्य बैठक अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको याद दिलाते चलें की 15 जनवरी 2024 की तिथि को पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें 15 वोट डाले गए थे जिसमें 11 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जबकि चार वोट अमान्य हुए थे, इस मामले में एक वोट में क्रॉस की जगह प्लस का चिन्ह दिख रहा था, जिस बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, मामला जिला स्तर तक पहुंचा जहां से जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी के पद को बरकरार रखते हुए एक वोट अमान्य कर दिया गया था।
इस फैसले के विरुद्ध दूसरे पक्ष से रिंकू देवी सहित अन्य के द्वारा न्यायालय में याचिका दायर गई थी, जहां अविश्वास प्रस्ताव को सही मानते हुए, जिला पदाधिकारी के फैसले को रद्द कर दिया गया था, इसके बाद पंचायत समिति की हो रही बैठक पर सवाल उठने लगे थे।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश ने बताया जिला पंचायती राज पदाधिकारी के माध्यम से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें 12 अगस्त को होने वाले प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक को रद्द किया गया है, उस पत्र के आलोक में पत्र जारी करते हुए सभी प्रखंड स्तरीय विभागों के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को सूचित कर दिया गया है, अगला आदेश आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।