Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर आई बारिश के कारण उसके छत से पानी गिरनेवाला पाइप जाम हो गया था। पाइप का पानी खोलने वह छत पर गया और इसी बीच आकाशीय बिजली तड़की जिसके चपेट में आ गया। जिस कारण उक्त किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विवेक की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां बाप का रो रोकर बुरा हाल है।
अपने मां बाप के दो संतानों में वह इकलौता बेटा था, उससे बड़ी उसकी एक बहन है। विवेक की मौत के बाद उनके परिवार का अकेला चिराग बुझ गया। उधर विवेक के मौत की खबर सुनते ही उसके दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग गई, पूरा गांव मातम में बदल गया। घटनास्थल पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह गट्टू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाया। अंचलाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि कुढ़नी थानाध्यक्ष द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है। सरकार द्वारा मिलनेवाली आपदा की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।