Homeशिवहरआईडीबीआई बैंक में पिस्टल के बल पर गार्ड को कब्जे में ले...

आईडीबीआई बैंक में पिस्टल के बल पर गार्ड को कब्जे में ले लूट का प्रयास

Bihar: शिवहर जिले के शहर से सटे नवस्थापित फतहपुर थाना के ठीक पास स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा में बुधवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने लूट का प्रयास किया, दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गार्ड को कब्जे में लेकर बैंक के स्ट्रांग रूम में जाने का प्रयास किया, लेकिन बैंक गार्ड नवीन सिंह बदमाशों से भिड़ गए। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सीसी कैमरे में कैद वारदात
आईडीबीआई बैंक

तकरीबन दस मिनट तक गार्ड और लूटेरे आपस में भिड़े रहे, बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई, गार्ड की दिलेरी और शोर मचाने पर बदमाश बैंक गार्ड की गन लेकर भागने लगे लेकिन बैंक गार्ड दोबारा लूटेरों से भिड़कर अपनी गन छीनने में कामयाब हो गया बैंक के बाहर भी बदमाशो के साथ गार्ड दस मिनट तक भिड़ा रहा और अपनी गन दोबारा छीनने में सफल रहा, इस दौरान बैंक में मौजूद ग्राहकों में अफरातफरी मची रही।

सूचना मिलते ही एसपी समेत पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और मामले की जाँच कर रही है, बैंक में लगे सीसी कैमरे में कैद वारदात को देखा बदमाशों की हुलिया और पूर्वी चंपारण की ओर भागने के मिले फूटेज के आधार पर पुलिस की टीम पूरे जिले की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार हाइवे के शिवहर -मधुवन खंड के फतहपुर थाने के ठीक पास आईडीबीआई बैंक शाखा हैं, बुधवार को बैंक खुलने के आधे घंटे बाद कामकाज शुरु हो ही रहा था कि हाथ में पिस्टल लेकर पांच बदमाश बैंक में दाखिल हुए और पिस्टल के बल पर गार्ड को कब्जे में लेकर बैंक में घुसने का प्रयास किया इस दौरान बदमाशों ने गार्ड की गन भी छीन ली हालांकि गार्ड बैंक काउंटर के पास ही बदमाशों से भिड़ गया दस मिनट तक गार्ड की बदमाशों से मारपीट हुई लूट में विफल बदमाश भागने को विवश हो गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments