Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इतना ही नहीं उन्होंने मीडियाकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की कहा-अरे पिस्तौल तो अभियो है मेरे पास दिखावे, दिखावे पिस्टल, क्या कहना चाहते हो रखते हैं पिस्टल नहीं हम जैसे है न बेल्टवा छूट गया पिस्टल ले लिए उसको पैजामा में रखें जैसे सीढ़ी पर कदम रखें न हुआ क्या की पैजामा नीचे गिरने लगा, अरे यार तुमलोग पत्रकार हो क्या हो हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना हां-हां लहराएंगे, लहराएंगे तुमलोग हमारा बाप हो, बाप हो जो माना करोगे भक्क साला भागो, भक्क बू….।
भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने गोपाल मंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माननीय सीएम कहते हैं हम सुशासन की बात करते हैं वहीं उनके चेहेते विधायक गोपाल मंडल आए दिन विवाद में रहते हैं कभी पिस्टल निकालते हैं, कभी ट्रेन में नंगे घूमते हैं आज तो उन्होंने हद ही कर दी, पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार, इससे बड़ा सुशासन का बलात्कार नहीं हो सकता है बाकी फैसला जनता करेगी, वही मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी में अगर कोई इस तरह की बात करता है तो ये गलत है हम लोगों के नेता बाबा साहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी, लोहिया, जेपी के मार्ग पर चलने वाले हैं इस तरह की भाषा कहीं से भी उचित नहीं है, अशोक चौधरी ने कहा कि ये पिस्टल, गोली बारूद वाले लोग हम लोग नहीं हैं, हम लोग इसकी भर्त्सना करते हैं।