Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बक्सरिया मोहल्ले में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों के द्वारा होलिका को असमय जला देने का मामला सामने आया है, इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई, सुचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई है, मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में चैनपुर के निवासी श्याम बाबू पटवा पिता स्वर्गीय परशुराम पटवा ने बताया है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिका पर्व को लेकर होलिका दहन के लिए बक्सरिया मोहल्ले में होलिका का पुतला लगाया गया था, जिसे असामाजिक तत्वों के द्वारा असमय आग लगा दिया गया, मोहल्ले के कुछ लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तीन लोग मोटरसाइकिल से आए थे और आग लगाकर पुरब की तरफ भाग निकले, वहीं मुहल्ले वाले के मुताबिक पूर्व में भी इस तरह की घटना असामाजिक तत्वों के द्वारा इस मोहल्ले में दिया जा चुका है, इस तरह की घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।
वहीं जब इससे जुड़ी जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद से लिए तो उनके द्वारा बताया गया इस तरह की घटना सामने आई है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल भी किया गया है, इस मामले को लेकर एक आवेदन भी प्राप्त हुआ है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में जांच पड़ताल किया जा रहा है, जल्द ही असामाजिक तत्व के वैसे लोग जो सौहार्द्र बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।