Homeचैनपुरअविश्वास प्रस्ताव में चैनपुर के प्रमुख और उपप्रमुख को गंवानी पड़ी अपनी...

अविश्वास प्रस्ताव में चैनपुर के प्रमुख और उपप्रमुख को गंवानी पड़ी अपनी कुर्सी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को पीठासीन पदाधिकारी की मौजूदगी में वोटिंग हुई जिसमें प्रमुख एवं उप प्रमुख दोनों के पदों पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग हुई, और दोनों की कुर्सियां छीन गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

चैनपुर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 2 जनवरी 2024 एवं उप प्रमुख नैयर अंसारी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 3 जनवरी 2024 की तिथि को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा आवेदन दिया गया था, जिस पर चर्चा के लिए एवं वोटिंग के लिए 15 जनवरी 2024 की तिथि निर्धारित हुई थी।

सोमवार दोपहर 12 बजे प्रखंड प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं वोटिंग के लिए बैठक हुई बैठक में कुल 15 पंचायत समिति सदस्य सम्मिलित हुए जिसमें 11 लोगों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दिया गया, जिसमें चार वोट रद्द हुए, इस तरह अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 वोटिंग रहने के कारण मधुबाला देवी प्रखंड प्रमुख को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है, वही 2 बजे से उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के साथ वोटिंग हुई जिसमें कुल 16 पंचायत समिति सदस्य हिस्सा लिए जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 वोट पड़े जबकि चार वोट अमान्य हुआ एक वोट पक्ष में पड़े इस तरह प्रमुख एवं उप प्रमुख दोनों पदों पर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग रहने के कारण दोनों को अपनी कुर्सियों गंवानी पड़ी है।

जिसकी सूचना जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दिया गया है, जिला पदाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय में पत्र भेजा जाएगा जहां से नए प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के चुनाव के लिए तिथि का निर्धारण होगा उस तिथि को भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी के यहां चुनाव होगा।
वहीं प्रमुख पद पर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 11 वोट में एक वोट के क्रॉस के निशान पर प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी के द्वारा सही निशाना न रहने का आरोप लगाया गया, एवं उसके विरुद्ध चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए शिकायत करने की बात कही गई।

वहीं इसे जुड़ी जानकारी लेने पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी का निर्णय अंतिम निर्णय होता है पीठासीन पदाधिकारी मुकेश कुमार के मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुआ साथ ही अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा वोटिंग की गई है जिसकी जांच पड़ताल पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा किया गया एवं प्रमुख पद पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में डाले गए मत का प्रतीक चिन्ह अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में सही पाया गया है, यह उनके द्वारा निर्णय लिया गया, इस तरह अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग पड़ने से प्रमुख एवं उप प्रमुख दोनों पद रिक्त हो गए है जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments