Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग मामले में मारपीट के दौरान कुल 6 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, सभी लोगों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है जिसमें एक मामले में पीड़ित महिला के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है, जबकि दो अन्य मामले में घायलों का इलाज अभी चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रथम मामला ग्राम चैनपुर का है जहां पड़ोसी से हुए विवाद के दौरान सलमा खातून पति रियाजुद्दीन राईन एवं उनकी पुत्री खुशबू खातून मारपीट में घायल हैं जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ वही ग्राम जयरामपुर में भी आपसी विवाद को लेकर पड़ोस के लोगों से हुई मारपीट के दौरान कोमल प्रसाद पिता स्वर्गीय गंगाराम एवं रामरति कुंवर पति स्वर्गीय गंगाराम मां और पुत्र घायल हो गए, जिन्हें चैनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं ग्राम चैनपुर में ही परिवार के ही लोगों के द्वारा पति-पत्नी को आपसी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया, घायल महिला की पहचान सोनी देवी पति विनोद चौहान के रूप में हुई है, मारपीट के घटना की जानकारी देते हुए सोनी देवी ने बताया घरेलू विवाद को लेकर सास ससुर देवर के द्वारा मारपीट की जा रही थी पति के द्वारा जब बीच बचाव किया गया तो उनके साथ भी मारपीट हुई जिसमें पति-पत्नी दोनों घायल हो गए, जिसके बाद वह चैनपुर थाने पहुंचकर शिकायत की है।
वही सोनी देवी के साथ हुई मारपीट के मामले में सोनी देवी की शिकायत पर पुलिस के द्वारा सास एवं ससुर को चैनपुर थाना लाने के बाद मामले से संबंधित पूछताछ करते हुए कार्रवाई की जा रही है।