Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में स्थित ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय द्वारा ग्राहकों के पार्सल से सामान चोरी के मामले में ईकॉम एक्सप्रेस के द्वारा डिलीवरी बॉय के ऊपर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, डिलीवरी बॉय की पहचान दीपक कुमार पिता जनार्दन प्रसाद ग्राम मचटलपुर थाना सोनहन जिला कैमूर के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर में स्थित ईकॉम एक्सप्रेस के क्लस्टर हेड दीपक सिंह पिता स्वर्गीय तारकेश्वर सिंह जिला चंदौली ने बताया, ईकॉम एक्सप्रेस के द्वारा अमेजॉन फ्लिपकार्ट सहित अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों का पार्सल ग्राहकों तक डिलीवर किया जाता हैं , जिसके लिए एक दर्जन से अधिक पार्सल बाॅय रखे गए है, उन्ही में से एक डिलीवरी बॉय दीपक कुमार जोकि सोनहन के निवासी हैं उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
जानिए कैसे हो रही थी चोरी
दरअसल फ्लिपकार्ट अमेजॉन सहित अन्य कंपनियां के ग्राहक जो ऑनलाइन सामान मांगते हैं और बाद में आर्डर कैंसिल कर देते हैं, और सामान जो कूरियर हो चुके होते हैं, वह जिस स्थान तक उस कूरियर से पहुंचना होता है वहां जाने के बाद वहां से वापस वेयरहाउस भेजा जाता है वैसे ही कुछ सामान चैनपुर के क्लस्टर में पड़े हुए थे, उसमें से एक डब्बे में सैमसंग कंपनी की दो मोबाइल थे, जिसे कोलकाता वेयरहाउस में वापस भेजा गया था, जहां एक्स-रे मशीन में जांच के दौरान पता चला कि उसमें एक ही मोबाइल हैं, इसके बाद जांच पड़ताल शुरू हो गई और वहां से एक जांच टीम पहुंची जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज जांच होने लगी तो यह पता चला कि दीपक कुमार नाम के डिलीवर बॉय के द्वारा उक्त डब्बे को चुपके से बाहर ले जाया गया है जिसके बाद एक मोबाइल निकाल कर डब्बा वापस लाकर रख दिया गया।
जब संबंधित डिलीवरी बॉय से जांच टीम द्वारा पूछताछ की जाने लगी तो शुरुआती दौर में तो वह इन्कार कर दिया बाद में उसे लालच दिया गया कि अगर वह सामान वापस कर देता है तो किसी तरह कोई कंप्लेंट नहीं होगा, तब डिलीवर बॉय के द्वारा स्वीकार किया गया इसके बाद सभी लोग उसके घर पहुंचे जहां से एक वनप्लस कंपनी का ब्लूटूथ इयरफोन जिसकी कीमत 1807 रुपए, एक सैमसंग गैलेक्सी 128 जीबी इंटरनल मेमोरी का मोबाइल फोन जिसकी कीमत 35098 रुपए, एक सैमसंग गैलेक्सी कंपनी की मोबाइल जिसकी कीमत 29396 रुपए संबंधित डिलीवरी बॉय के द्वारा दिया गया, इसके बाद डिलीवर बॉय के विरुद्ध चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई एवं जांच की जा रही है कि उक्त डिलीवर बॉय के द्वारा और कितने समान चोरी किए गए हैं।
चैनपुर क्लस्टर हेड के मुताबिक डिलीवर बॉय के यहां से कुल 66303 का सामान बरामद हुआ है, ईकॉम एक्सप्रेस से जिन सामानों की चोरी हुई थी उसमें डिलीवर बॉय के द्वारा मोबाइल के जगह पर पुराना पावर बैंक, दूसरे में पुराना मोबाइल डाल दिए गए थे, जबकि ब्लूटूथ इयरफोन के जगह पर लोकल ईयर फोन डाल दिए गए थे ताकि पकड़ में ना सके आखिरकार पूरे मामले का खुलासा हुआ।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी के डिलीवर बॉय के द्वारा ग्राहकों के द्वारा मंगाए गए सामानों की चोरी की जाती थी, जिसे कंपनी के कर्मीयों द्वारा पकड़ लिया गया है उससे संबंधित कुछ वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें सामान चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है, साथ ही जिन सामानों के चोरी हुई थी वह सामान भी डिलीवरी बॉय के घर से बरामद हुआ है मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित डिलीवर बाॅय को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।