Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरी खोह गांव से अप्राकृतिक यौन शोषण करने वाले फरार चल रहे एक आरोपी को गुप्त सूचना पर भगवानपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील मुसहर के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर 2023 की तिथि को सुनील मुसहर के ऊपर अप्राकृतिक यौन शोषण मामले को लेकर नाबालिक के परिजनों के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिस पर कांड संख्या 285/2023 दर्ज हुई थी, इसके बाद से आरोपी लगातार घर से फरार चल रहा था, बताया जा रहा है आरोपी सुनील मुसहर के द्वारा एक नाबालिक को बहला फुसलाकर रात में सोने के लिए बुलाया गया जिसके बाद कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, रोते बिलखते नाबालिग के द्वारा घर में पहुंचकर इसकी सूचना दी गई थी इसके बाद परिजनों ने शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करवाया था।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के द्वारा बताया गया अप्राकृतिक यौन शोषण के मामले में दर्ज प्राथमिकी का आरोपी फरार चल रहा था गुप्त सूचना का आधार पर सुबह के पहर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।