Homeजमुईअपहरण मामले का पुलिस ने किया खुलासा, बालक बरामद

अपहरण मामले का पुलिस ने किया खुलासा, बालक बरामद

Bihar: जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवडीह गाँव से 18 नवंबर को एक 14 वर्षीय बालक का अपहरण करने और घर में अपहरणकर्ता द्वारा दो बम जैसा पदार्थ रखे जाने का मामला सामने आया था। जिसका पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए अपहृत बालक को बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवडीह निवासी फेंकन शर्मा, काशी देवी और लखीसराय के भंडरा निवासी मिन्ता कुमारी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस की जांच में अपहरण का मामला झूठा साबित हुआ। मामले के सम्बन्ध में शुक्रवार को पुलिस सभा कक्ष में एसपी चंद्रप्रकाश ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शिवडीह निवासी स्वः प्रसादी मांझी की पत्नी काशी देवी के लिखित आवेदन के आधार पर सिकंदरा थाना द्वारा अपहरण, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं अन्य धाराओं में कांड संख्या 358/24 दिनांक दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजंहा पुलिस के द्वारा किए गए तकनीकी अनुसंधान के तहत 50 से अधिक फ़ोन नंबर्स का सी’डी-आर’ और लोकेशन खंगाला गया। साथ ही कांड से जुड़े सभी स्थानों का सी0सी0टी0वी का विश्लेषण किया गया। उनके निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एस-आई-टी- द्वारा लगातार अंतरजिला एवं अंतरराज्यीय स्तर पर छापामारी अभियान किया गया। पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध दबिश और सख्ती के फलस्वरूप अपहृत बालक को साकुशल बरामद कर लिया गया। इस दौरान बालक के बयान, विभिन्न सीधडी-आर: के विश्लेषण के तत्पश्चात बालक की माँ के स्वीकारोक्ति बयान एवं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए एक अन्य संलिप्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जमुई पुलिस द्वारा विस्फोटक पदार्थ के अनाधिकृत और गैरकानूनी प्रयोग के साथ रचित इस पूरे झूठे अपहरण कांड का उद्रेदन किया गया।

एसपी ने बताया कि अनुसंधान में पाया गया कि फेंकन शर्मा एवं एक अन्य अभियुक्त द्वारा काशी देवी एवं उसकी बेटी के साथ मिलकर काशी देवी के बेटे के झूठे अपहरण एवं घर में बम रखकर अपने चचेरे भाइयों को झूठे केस में फँसाने की साजिश की गई थी। पुलिस द्वारा काशी देवी और उसकी बेटी मिन्ता कुमारी, उसके तथाकथित अपहृत बेटे, मुख्य साजिशकर्ता फेकन शर्मा एवं एक अन्य फरार अभियुक्त के विरुद्ध अपहरण और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के झूठे कांड की अपराधिक साजिश करने के आरोप में प्रथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कांड में एक अन्य संलिप्त फरार अभियुक्त की गिरप्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments