Sunday, April 20, 2025
Homeसारणअपराधियों ने युवक की धारदार हथियार से मार किया हत्या

अपराधियों ने युवक की धारदार हथियार से मार किया हत्या

Bihar: सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पूर्वी रौजा मुहल्ला से गायब एक युवक का  शव गुरुवार को पश्चिमी रौजा के निचली सड़क पर मिलने के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान पश्चिमी रौजा मुहल्ला निवासी परमेश्वर प्रसाद गुप्ता के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकरी के अनुसार प्रिंस कुमार बुधवार को शाम करीब 5:00 बजे घर से निकाल था, लेकिन रात 8:00 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद स्वजनों ने इसकी खोजबीन शुरू की। वही प्रिंस का मोबाइल भी स्विच आफ बता रहा था‌। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना की जानकारी तब हुई जब गुरुवार की सुबह मुहल्ले के लड़के दौड़ने के लिए दियारा में जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि प्रिंस की हत्या कर शव को फेंका दिया गया है। जिसके बाद इसकी सुचना स्वजन को दी गई, सुचना पर पहुंचे स्वजनों  में शव को देखकर कोहरा मच गया। जिसके बाद तत्काल मुहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

शव देखकर प्रतीत हो कि धारदार हथियार और तलवार से मार कर हत्या की गई है। वहीं स्वजन अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। जानकारी लेने पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि तलवार से मारकर युवक की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि मृत युवक प्रिंस कुमार के अपहरण के भी प्राथमिकी एक साल पहले स्वजनों ने कराई थी। पुलिस विभिन्न एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments