Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जख़्मी उम्मीदवार मो कलीम खान ने बताया कि बीती देर रात करीब 2:00 बजे अज्ञात 3 व्यक्तियों द्वारा घर पर आवाज देकर बुलाया गया। जब वह बाहर निकाल कर लाइट जलाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान 3 अज्ञात अपराधियों ने उनका मुंह बंद कर उन्हें एक गाड़ी में बिठा लिया और फिर करीब घर से 1 किलोमीटर दूर ले जाकर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उन लोगों के द्वारा यह कहा जा रहा था कि चुनाव में क्यों खड़े हुए हो। इसके बाद उसने एक पैर के टहनी पर मुझे फंदे से लटका कर छोड़कर वहां से चले गए।
उन्हें जब होश आया तो वह नीचे गिरे पड़े थे और पेड़ की टहनी टूटी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने उसे सुपौल सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। दूसरी तरफ पिपरा थाने की पुलिस मामले की तहकीकात के लिए सुपौल सदर अस्पताल में जख्मी प्रत्याशी से पूछताछ कर रही है। प्रत्याशी मो कलीम खान ने बताया कि उन्हें किसने उठाकर मारने का प्रयास किया वह उन्हें पता नहीं है। मो कलीम खान दिल्ली में पानी का प्लांट चलाते हैं। इधर सदर अस्पताल में तैनात एसपी सिन्हा ने कहा कि मरीज को सिर, कमर और छाती में ज़ख्म है। फिलहाल प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पिपरा थाना में तैनात अवर निरीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और प्रत्याशी को एक सुरक्षा गार्ड दिया गया है।