Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित गृह स्वामिनी सविता देवी व बहू पिंकी देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 6:20 बजे आधा दर्जन अपराधी मुख्य दरवाजा खटखटाया। गृहस्वामनी के द्वारा जैसे ही दरवाजा खोला गया डकैत घर के अंदर घुस गए और सास व बहू को बंधक बना उनके गोद में रहे बच्चियों प्रियांशी व देवयांशी के गले पर पिस्तौल व चाकू सटाकर जेवरात व रुपये के संबंध में पूछा। गृहस्वामिनी के अनुसार घर के बाहर एक अपराधी पिस्तौल लेकर खड़ा था। घर में घुसे अपराधी एक-एक कमरे में रखे आलमीराें को तोड़कर मां, दो बहू व एक बेटी के लगभग 30 लाख के जेवरात समेत डेढ़ लाख रुपये व 4 मोबाइल लूट लिए।
उन्होंने बताया कि लूटपाट के दौरान हथियारबंद अपराधी बच्चों की जान मारने की धमकी देते रहे। वही अपराधियों के द्वारा घर में रखे डीबी आर व क्लोज सर्किट कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बुधवार की दोपहर 2:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी डा. गौरव कुमार ने बताया कि गृहस्वामिनी द्वारा डेढ़ लाख रुपये व सोने-चांदी के जेवरात लूटने की प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे क्लोज सर्किट कैमरे को खंगालने में जुटी है। वही इस डकैती की घटना से नागरिकों में गहरा आक्रोश है।