Homeसुपौलअपराधियों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी को गोली मार लुटे रुपए

अपराधियों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी को गोली मार लुटे रुपए

Bihar: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही है, जहां बेख़ौफ़ अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े एक बड़ी लूट एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। वही इस लूट के दौरान अपराधियों के द्वारा एक फायनांस कर्मी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। जिसे लोगों के द्वारा घायलावस्था में ईलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित एल एंड टी फायनांस कर्मी आदर्श सागर के द्वारा बताया गया कि करमनिया से कलेक्शन कर त्रिवेणीगंज लौट रहे थे कि इसी दौरान रास्ते में देखें कि दो लोग अपनी बाइक लगाकर खड़े है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News मुझे शक नहीं हुआ मैं सीधे आ रहा था। खड़े दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने अपनी बाइक बगल कर दी जिससे मैं अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसके बाद उन लोगों ने मेरे गिरते ही मुझ पर गोली चला दिया जो मिस कर गया। गोली मुझे नहीं लगी। इसके बाद उन लोगों ने मेरे पैसे मांगे, मेरी गाड़ी का चाभी छीन लिया, रूपये छीन लिए, बैग छीन लिए और अपराधियों ने मेरा मोबाइल मांगा और फिर दूसरी गोली मेरी दाईं जांघ में मार कर वे लोग लाल रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर भाग गए। दो की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। भागने के क्रम में अपराधियों ने अपनी लाल रंग की अपाचे के नंबर प्लेट को काले कपड़े से ढक दिया था।

अपराधियों के द्वारा इस घटना के दौरान मेरे जेब में रखें कलेक्शन के करीब 70 से 80 हजार रुपए लूट लिए हैं। पीड़ित ने बताया कि एकुरेट तो नहीं बता सकते हैं कि कितने रूपये थे लेकिन अपराधियों ने करीब 70 से 80 हजार कलेक्शन के रूपये लूट लिए हैं। वहीं घटना की सुचना पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अस्पताल पहुंचीं और मामले की बारिकी से जांच शुरू कर दिया है। मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने कहा कि फायनांस कर्मी को गोली मारकर अपराधियों ने 49 हज़ार 5 सौ रुपए लूटे हैं फायनांस कर्मी खतरे से बाहर है मामले की जांच की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments