Homeसीतामढ़ीअपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर व्यवसायी का गल्ला लूट हुए फरार

अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर व्यवसायी का गल्ला लूट हुए फरार

Bihar: सीतामढ़ी, सोनबरसा बार्डर पर एसएसबी हनुमान चौक के पास सोमवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों के द्वारा फायरिंग कर चावल व्यवसायी रामबाबू महतो की दुकान से गल्ला लूट लेने का मामला सामने आया है। बताया गया की गल्ला में चार-पांच लाख रुपये थे। वही घटना की सूचना पर सोनबरसा, बेला, कन्हौली, भुतही, डायल 112 की पुलिस एवं एडिशनल एसपी आशीष आनंद भी मौके पर पहुंच गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने पीछा किया। जंहा बेला थाना क्षेत्र में लूटा गया गल्ला जिसमें से पैसे गायब थे और लकड़ी का बक्शा बरामद किया गया। घटना के सम्बन्ध प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पल्सर बाइक से तीन नकाबपोश अपराधी आए। बाइक रोकते ही चावल व्यवसायी की कनपट्टी पर बन्दुक तान दिया और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। यह देखकर लोग दौड़े तो अपराधियों ने एक दुकानदार  किशन पासवान के उपर गोली चलाई।

हालांकि वह गोली उनको लगी नहीं। जयनगर के रहने वाले स्थानीय चौकीदार भुवनेश्वर यादव को खोखा मिला है। थानाध्यक्ष ने बतया कि तीन अपराधी चेहरे पर अबीर लगाए हुए रुमाल से मुंह बांधकर हेलमेट भी लगा रखे थे। घटना को अंजाम देने के बाद बेला थाना क्षेत्र की ओर भाग निकले। एडिशनल एसपी ने बताया कि चावल व्यवसायी डर के मारे कहीं छुपे हुए हैं। इसलिए लूट की रकम की वास्तविक जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments