Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही चौक के समीप ही मुकेश ठाकुर के सैलून में दाढ़ी बनाने लगे। इसी क्रम में बरियाही बस्ती की ओर से एक बाइक पर सवार दो अपराधी सैलून के आगे बाइक लेकर पहुंचे। बाइक रुकने के बाद एक अपराधी सैलून में घुसकर जदयू अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी। जिससे जवाहर यादव सैलून में ही मूर्छित होकर जमीन पर गिर गये। सत्ताधारी दल के अध्यक्ष को गोली मारने के बाद सैलून संचालक भी वहीं गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश बाइक पर बैठकर सहरसा की ओर भाग गये। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी जवाहर यादव को सहरसा स्थित निजी क्लीनिक ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची और घटना स्थल पर नियंत्रण रखने के साथ बदमाशों के भागने वाली दिशा में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद की पत्नी व जदयू नेता रेणु सिंहा, विधायक आलोक रंजन, सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, पूर्व विधायक किशोर कुमार समेत अन्य नेता पहुंचे और वरीय अधिकारियों से बात कर मामले में त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया। मिली जानकारी के अनुसार किसी जमीन विवाद के पंचायत को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है। एसआइटी का गठन कर दिया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।