Homeसहरसाबिहार में अपराधी हुए बेलगाम एनकाउंटर की आवश्यकता नीरज कुमार बबलू

बिहार में अपराधी हुए बेलगाम एनकाउंटर की आवश्यकता नीरज कुमार बबलू

Bihar: सहरसा जिले में अपराधियों के गोली से गंभीर रुप से जख्मी हुये युवक से मिलने नयाबाजार स्थित निजी नर्सिंग होम पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू पहुंचे, जहाँ उन्होंने बिहार सरकार के गिरते कानून व्यवस्था पर जमकर बरसे, नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा जब से नीतीश जी महागठबंधन में गये है तब से लगातार आपराधिक वारदात हो रही है हम लोग लगातार कह रहे है जंगल राज आ गया-जंगल राज आ गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

इससे बड़ा उदाहरण नही हो सकता कि दिनदहाड़े गोली मारा जाता है कोई ऐसा दिन नही है जिस दिन गोली नही चलती है कल की घटना तो गजब है सहरसा में गोली चली है ऐसे पांच जगहों पर गोली चली है और हाजीपुर की घटना तो आपके सामने है किस तरह से पुलिस वालों को गोली मार दिया गया जो रक्षक है वही आज सुरक्षित नही है तो रक्षा कौन करेगा, इस राज्य में हमलोग लगातार कह रहे है कि नीतीश कुमार अब डिरेल्ड हो चुके है और जो स्थिति है पूरे राज्य में जो घटना घट रही है अपराधियों के सामने घुटना टेक दिए हैं।

पूरे राज्य को लालू जी के हवाले छोड़ दिया गया है राजद के हवाले छोड़ दिया गया है अपराधियों के हवाले छोड़ दिया गया है पुर अपराधियों का बोलवाला हो गया है अपराधियों के सामने घुटना टेक दिया है पूरे बिहार में पुनः जंगलराज व्याप्त हो गया है और आने वाले समय मे जनता एक एक चीज का हिसाब लेगी, जब तक बिहार में यूपी मॉडल नही आएगा तब तक बिहार में सुधार नही आएगा, आज कहीं न कहीं यूपी मॉडल का नकल किया गया अपराधियों का इनकाउंटर किया गया, आज अपराधियों में कहीं न कहीं निश्चित रूप से दहशत का माहौल होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments