Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उचित मुआवजा नहीं तो सड़क नहीं एमएसपी गारंटी कानून लागू करो सिंचाई बिजली बिल माफ करो एवं कृषि लोन माफ करो का नारा लगाते हुए किसानों ने हाटा दुर्गावती सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर गाड़ियों का काफिला लग गया। सड़क जाम कर रहे किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन कैमूर अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रही है। एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, बिजली बिल माफ करने, कृषि लोन माफ करने, भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा की मांग को लेकर किसानों के दिल्ली कूच पर पुलिस की बर्बर कारवाई कर रही है।
आगे अभिमन्यु सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा केन्द्र सरकार तानासाह हो गई है। कैमूर जिले में 93 मौजा के सैकड़ों किसानों का सैकड़ों भूमि अधिग्रहण में बाजार मूल्य से बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने ने कहा सरकार किसानों की मुआवजा बाजार मूल्य से चार गुना नहीं देगी तब तक किसान अनिश्चितकालीन धरना जारी रखे रहेंगे। किसानों पर पुलिस की बर्बर कारवाई के विरोध में किसानों ने भभुआ एकता चौक एवं मसोई कैम्प स्थल पर किसानों ने सड़क जाम कर दिया।
कुछ घंटे के बाद किसानों ने छात्रों के परीक्षा को देखते हुए सड़क जाम खत्म कर दिया। कैमूर में किसान भारत माला परियोजना एक्सप्रेस-वे निर्माण एवं एन एच 219 बाईपास एवं चौरी करण में किसानों को 2013 सर्किल रेट से एमवीआर तैयार कर मुआवजा दिया जा रहा है। इस संबंध में धरना पर बैठे किसान भुपेंद्र सिंह ने कहा बिहार सरकार सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा बाजार मूल्य से चार गुना दे। उन्होंने ने कहा कृषि भूमि का 1 करोड़ 28 लाख रुपए से कम मुआवजा स्वीकार नहीं है। अनिश्चितकालीन धरना एवं सड़क जाम में अमित कुमार रंजन, अवधेश सिंह, राजू सिंह, विकास उपाध्याय वकील सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, महेश उपाध्याय, गुदरी सिंह, चन्दन सिंह, पटेल लाला सिंह आदि सैकड़ों किसानों ने भाग लिया