Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृत महिला की पहचान सावठ गांव निवासी कमलेश चौधरी की पत्नी रवीना देवी के रूप में की गई है, जो दुर्गावती बाजार से बैंक से अपना पैसा निकाल कर वापस अपने घर के लिए जा रही थी, इसी दौरान वह नेशनल हाईवे अंडरपास पुलिया के नीचे से गुजर रही थी की उसी वक्त अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग और परिजन पीएचसी ले गए, जहां पर प्रारंभिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जंहा ले जाने के क्रम में महिला ने बारे गांव के पास ही दम तोड़ दिया। जबकि घायल दूसरा व्यक्ति की पहचान बिठवार गांव निवासी निर्गुल बिंद के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने पिकअप को जप्त करते हुए सहचालक को गिरफ्तार कर लिया है। परन्तु स्पीकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।