Bihar: कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित विद्यालय में पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का मामला सामने आया है, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग करते हुए इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शिक्षिका के मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक शिक्षिका की पहचान नालंदा जिले के अस्वथावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोटिया के निवासी विश्वकांत वर्मा की 34 वर्षीय पत्नी सरिता कुमारी की रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षिका भभुआ नगर में किराए के मकान में रहती है, और अधौरा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम केशरवार कला में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका है, प्रतिदिन की तरह अपने सहयोगी शिक्षक मोतीलाल के साथ बाइक पर सवार होकर अधौरा विद्यालय पढ़ाने के लिए जा रही थी, उस दौरान अधौरा पुलिस पिकेट के पास तेज रफ्तार की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिस कारण से महिला शिक्षिका को गंभीर रूप से चोटें आई, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल अधौरा पीएससी में इलाज भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा महिला का इलाज प्रारंभ किया ही गया था, उस दौरान महिला ने अपना दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद शिक्षिका की हुई मौत के मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वही पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है, खबर लिखे जाने तक मृतक के कुछ परिजन सदर अस्पताल में पहुंच चुके थे, जबकि कुछ परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा था, अचानक हुई हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।