Homeचैनपुरअधौरा घाटी में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा चालक की मौत

अधौरा घाटी में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा चालक की मौत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगरिया के निवासी एक युवक जो ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था गुरुवार की रात अधौरा घाटी में ट्रैक्टर पलट जाने से इंजन के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई है मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान 35 वर्षीय उमेश पासवान पिता रूपन पासवान के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दुर्घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए मृतक उमेश पासवान के पिता रूपन पासवान के द्वारा बताया गया उमेश पासवान ट्रैक्टर चलाकर अपना जीवन यापन करते थे, गुरुवार की दोपहर अधौरा में स्थित एक विद्यालय में मिड डे मील का राशन पहुंचाने के लिए गए थे, रात 8 से 9 बजे के करीब मुसहरवा बाबा और धरती माई के बीच में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, दुर्घटना के दौरान ट्रैक्टर के इंजन के नीचे उमेश पासवान दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

रास्ते से गुजर रहे मदरा के एक मिस्त्री ने मृतक उमेश पासवान के मोबाइल से घर वालों को दुर्घटना की सूचना दी गई, आनन फानन में सभी परिवार सदर अस्पताल पहुंचे मगर वहां कोई भी जानकारी नहीं मिली जिसके बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक रात काफी हो चुकी थी घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था, जहां से शव को लेकर सभी लोग चैनपुर स्थित जगरिया अपने गांव पहुंचे, मृतक उमेश पासवान विवाहित हैं जिनके तीन बच्चे भी हैं जिसमें सबसे बड़ा 10 वर्षीय पुत्र दिलहन कुमार उससे छोटे दो बच्चे जो की जुड़वा जन्म लिए थे एक लड़का एक लड़की छह छह वर्ष के हैं।

इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे चैनपुर के जिला पार्षद अखिलेश चौरसिया के द्वारा मृतक के परिजनों को दिलासा देते हुए, प्रशासन से मांग की गई है कि मृतक काफी निर्धन परिवार से है सरकार की तरफ से मिलने वाले मुआवजे की राशि जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को दिया जाए।

वहीं इससे जुड़ी जानकारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद से लिए तो उन्होंने बताया दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था और हड़बड़ाहट में मृतक के परिजन शव को लेकर जगरिया आ गए थे जबकि मामला भगवानपुर थाना का है, चैनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल में में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, मृतक के परिजनों की तरफ से आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कांड दर्ज करते हुए भगवानपुर थाने को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments