Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सीएम का काफिला सीधे कोलर अस्पताल पंहुचा, जहां उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ रिमोट दबाकर शिलान्यास किया, गया जी देश ही नहीं दुनिया भर में हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थली है जहां पिण्डदान करने देश एवं विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु का आगमन होता है यहाँ प्रतिवर्ष घरेलू 40-50 लाख तथा विदेशी 40-50 हजार पर्यटकों का आगमन होता है प्रतिवर्ष निरंतर इसकी संख्या में वृद्धि होना संभावित है।
मेला के आने वाले श्रद्धालुओं या पर्यटकों को उच्च गुणवत्तापूर्ण पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अत्याधुनिक धर्मशाला निर्माण से श्रद्धालुओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण सुविधा प्राप्त होगी, तथा उन्हें गयाजी आकर सुखद अनुभूति की प्राप्ति होगी इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी, साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार एवं व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होगी इसको ध्यान में रखते हुए गया जी धाम में धर्मशाला का निर्माण किया जाना है।
गया जी धर्मशाला जी प्लस 4 भवन का निर्माण किया जाएगा इसमें बेड-1080, डोरमेंटरी 212 एवं दो बेडरूम की संख्या 48 रहेगी, भवन में लिफ्ट-4 और सीढ़ी- 8 बनाए जाएंगे इस भवन में 38 बस पार्किंग के साथ 303 कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा ताकि पर्यटकों को पार्किंग में कहीं कोई परेशानी नहीं हो इसके साथ ही ड्राइवर रेस्ट रूम बनाया गया है ताकि चालकों को असुविधा नहीं हो इस भवन में किचेन-2 के साथ डायनिंग हॉल, जेनरल स्टोर, सुधा स्टोर, आईसक्रीम पार्लर इत्यादि सुविधाएं सम्मिलित की गई है यहां सोलर पावर जेनरेशन सिस्टम भी लगाया गया है ताकि बिजली की व्यवस्था बेहतर हो योजना के तहत पूरे परिसर में बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा।